विधायक शैलेश पांडे ने फहराया तिरंगा.. स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई
बिलासपुर–पूरा देश आज आजादी के महापर्व को धूमधाम के साथ मना रहा है।आजादी के 77 वर्षगांठ पर जगह-जगह तिरंगा फैराकर भारत की संप्रभुता एकता और अखंडता का संदेश दिया जा रहा है।
इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में भी आजादी के अमृत महोत्सव को मनाया जा रहा है।पंद्रह अगस्त की सुबह बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे ने अपने विधायक कार्यालय में ध्वजारोहण किया।जहां बड़ी संख्या में शहर के वासी मौजूद रहे।
इस दौरान भाईचारे एकता और अखंडता का संदेश देते हुए विधायक शैलेश पांडे ने कहा कि, भारत की पहचान उसकी एकता से होती है और इसी एकता को विश्व भर में सराहा भी जाता है आजादी का अमृत महोत्सव को प्रत्येक नागरिक और उत्साह के साथ इसी तरह मनाया जाना चाहिए।
वहीं अपेक्स बैंक के अध्यक्ष और दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री बैजनाथ चंद्राकर ने ध्वजा रोहण किया।इसके साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक बिलासपुर में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने तिरंगा फहराया। इस दौरान उन्होंने तिरंगे को सलामी देते हुए देश और प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की।एकता अखंडता और भाईचारे का संदेश देते हुए बैजनाथ चंद्राकर ने कहा कि, असंख्य शहीदों के बलिदान से सिंचित स्वतंत्रता को हमें संजोकर रखना है और एकता अखंडता का संदेश पूरी दुनिया में प्रसारित करना है ध्वजा रोहण कार्यक्रम के दौरान पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव नगर निगम महापौर रामशरण यादव जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान अरपा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभय नारायण राय मुरलीधर शर्मा महेंद्र चंद्राकर समेत बैक के सेवानिवृत्त आधिकारी अपेक्स बैंक के अधिकारी और कर्मचारियों मौजूद रहे।