विधायक शैलेश पांडेय ने विधानसभा में उठाया बिलासपुर के लिए नासूर बन चुके सीवरेज का मुद्दा.. पढ़ें मंत्री ने जवाब में क्या कहा?..
साल दर साल 2008 से शुरू हुई सीवरेज परियोजना का बजट बढ़ता गया, लेकिन इस परियोजना का लाभ अब तक जनता को नहीं मिल सका.. 2 साल की योजना 13 साल में भी पूरी नही हुई, 12 साल बाद टेस्टिंग करवाई जा रही है.. साथ ही उन्होंने कहा कि.. सीवरेज के लिए बिलासपुर में 253 किमी पाइप डाले हैं लेकिन टेस्टिंग केवल 1 किमी की हो रही है.. जिन अधिकारियों और ठेकेदारों ने गड़बड़ी किया, योजना का संचालन सही से नही किया, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए.. इस मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि.. बीजेपी शासन में सीवरेज में बहुत गड़बड़ियां हुई है.. हमारी सरकार ने उसमे सुधार किया है, सदन में मंत्री ने माना कि.. बीजेपी के शासन में सीवरेज में गड़बड़ियां हुई है, जिस पर अधिकारियों और ठेकेदार पर कार्रवाई होगी.. पूरक प्रश्न में विधायक शैलेश ने पूछा कि.. 2 साल की योजना थी और 6 बार समय बढ़ाया गया और 293 करोड़ की योजना 423 करोड़ खर्च हुआ.. 12 साल बाद केवल 1 किमी की टेस्टिंग हुई, क्या योजना में टेस्टिंग नही लिखी थी क्या, फिर 2 साल के भीतर टेस्टिंग क्यो नही हुई?