
मोबाइल टॉर्च बनी जिंदगी की रोशनी… तखतपुर अस्पताल में अंधेरे में कराई गई डिलीवरी… अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही उजागर…
बिलासपुर– जिले के तखतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही ने स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोल दी है। यहां रविवार देर रात एक गर्भवती महिला की डिलीवरी बिजली गुल होने के बीच मोबाइल टॉर्च और मोमबत्ती की रोशनी में कराई गई। वार्ड में मौजूद लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
दरअसल, बेलसरी गांव की गर्भवती महिला ज्योति को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे। प्रसव की स्थिति गंभीर थी।
इसलिए उसे तुरंत ओटी में ले जाया गया। तभी अचानक बिजली चली गई और कई घंटों से बंद बिजली के कारण इन्वर्टर भी काम नहीं कर रहा था। ऑपरेशन थिएटर में अंधेरा छा जाने पर नर्स ने बाहर खड़े एक शख्स से मोबाइल मंगवाकर टॉर्च की रोशनी में प्रसव कराया और टांके लगाए।
सौभाग्य से महिला और नवजात दोनों सुरक्षित हैं, लेकिन इस घटना ने अस्पताल प्रबंधन की व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्वास्थ्य केंद्र में न तो जनरेटर है और न ही कोई वैकल्पिक बिजली व्यवस्था। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिम्मेदार अधिकारी इस घटना की जिम्मेदारी बिजली विभाग पर डाल रहे हैं।