नौकरी लगाने के नाम पर सौ से अधिक बिहार के छात्र हुए ठगी के शिकार….


बिलासपुर– नौकरी के लिए ट्रेनिंग के नाम पर बिहार से बिलासपुर बुलाकर 120 छात्रों से ठगी का मामला सामने आया है.. बड़ी संख्या में कोतवाली थाना पहुंचे बिहार के छात्रों ने बताया कि, वैरोक इंजीनियरिंग लिमिटेड द्वारा बिहार के मुजफ्फरपुर में स्थित सम्राट अशोक कॉलेज में प्लेसमेंट एग्जाम का आयोजन किया गया था जिसके बाद लगभग 120 छात्रों का चयन किया गया और उन्हें छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर ट्रेनिंग के लिए बुलाया गया लेकिन वह राजधानी पहुंच पाते उससे पहले उन सभी को बिलासपुर के उसलापुर स्टेशन पर उतरने के लिए कहा गया और खुद को कंपनी का एचआर बताने वाला रोहित सेददार उन्हें शहर के दो होटल में ठहराकर गायब हो गया, जब उन्हें होटल कर्मियों ने निकल जाने के लिए कहा तो छात्रों ने कंपनी के रोहित को फोन लगाया लेकिन वहां फोन कर गायब हो चुका था, मारुति द्वारा छात्रों को एक्सीडेंट हो जाने का बहाना बनाया गया और प्रूफ के तौर पर आरोपी ने भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की फोटो भेज दी.. ठगी का एहसास होने के बाद सभी छात्र कोतवाली थाना पहुंचे लेकिन घटनास्थल बिहार होने की वजह से पुलिस अधिकारियों ने उन्हें वापस भेज दिया।

Related Articles

Back to top button