शादी समारोह में शामिल हुए आधा दर्जन से अधिक बच्चे हुए फूड पॉइजनिंग के शिकार…..उपचार के दौरान निजी अस्पताल में एक बच्ची की हुई मौत…

बिलासपुर–मस्तूरी क्षेत्र के अंतर्गत भदौरा इलाके में फूड पॉइजनिंग के मामले में एक बच्ची की उपचार के दौरान मौत हो गई।दरअसल भदौरा गांव में एक शादी समारोह का कार्यक्रम हुआ।

उक्त शादी समारोह में बने भोजन का सेवन करने के बाद बच्चो की तबियत बिगड़ी ऐसी आशंका जताई जा रही है।शादी के दूसरे दिन के बाद कुछ बच्चो की तबियत अचानक बिगड़ गई।तबियत बिगड़ते देख उन बच्चो को उपचार के लिए मस्तूरी स्वास्थ केंद्र ले जाया गया।जहा पर प्राथमिक उपचार के बाद इनकी हालत में सुधार होने पर इन सभी बच्चों को स्वास्थ केंद्र से छुट्टी दे दिया गया।लेकिन देर रात फिर इन बच्चों की तबियत बिगड़ते लगी।जिसके बाद इन सभी बच्चों को बिलासपुर सिम्स लाया गया।जहा पर इन सभी बच्चों को उपचार के लिए भर्ती कर दिया गया।इसी बीच एक बच्ची की तबियत में कोई सुधार नहीं होने पर इनके परिजन उस बच्ची को सिम्स से छुट्टी कराकर निजी अस्पताल ले गए जहा पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।वही जानकारी के अनुसार अभी सिम्स में अन्य बच्चो का इलाज चल रहा है।जो अभी खतरे से बाहर है।

Related Articles

Back to top button