जन सामान्य के जीवन से ज्यादा अनमोल राज्य की कांग्रेस सरकार के लिए शराब से कमाई हैं : जयश्री चौकसे

बिलासपुर-कांग्रेस की शराब नीति को लेकर विपक्ष ने राज्य की भूपेश सरकार को फिर घेरने में लग गई।कोरोना महामारी में लगे लॉकड़ाऊंन के बाद शराब दुकान खोलने को लेकर भाजपा मुखर होकर अपना विरोध कर रही है इस शराब नीति को लेकर भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष जयश्री चौकसे ने कहा क्या प्रदेश में शराबबंदी का वादा केवल वोट बैंक की राजनीति के लिए था?


पवित्र गंगा जल हाथ में लेकर कसम खाने वाले कहां गायब हो गए हैं ,लगता है छत्तीसगढ़ को सरकार नहीं शराब सरकार चला रही है ।आगे कहा कि दारूवाले बाबा के नाम से मशहूर मुख्यमंत्री भूपेश जी अभी प्रदेश में लाकडाउन पूरी तरह से नहीं हटाया गया है कि आपने इतनी तप्तरता दिखाई की कोरोना की गाइडलाइन की धज्जीया उडा डाली ।पहले की गई गलती से जब प्रदेश कोरोना के संक्रमण से निकल रहा था कमाई के लालच में क्रिकेट मैच करा कर प्रदेश वासियों को कोरोना संक्रमण की दुसरी लहर को ऐसे परोसा कि देश में नं 1 राज्य बना दिया ।लाशों के ढेर लगा दिया, बिमारी का ऐसा तांडव की मरीजों को ना बेड मिल रहे थे और ना सांस लेने की हवा यानी आक्सीजन के सिलिंडर यहा तक की जान बचाने वाली दवाई ।फिर टीकाकरण की बारी आई तो लोगों को वैक्सीन के बारे में अफवाह फैलाया जब 18+ की बारी आई तो ईलाज में भी आरक्षण कर देश का पहला राज्य बना दिया और लोगो को भी बता दिए कि कांग्रेस का इतिहास रहा है बीमारी को परोसना ना कि ईलाज करना ।
जयश्री चौकसे ने आगे कहा देशी शराब दुकाने खोलकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार कोरोना की तीसरे प्रकोप को निमंत्रण दे रही है ।राज्य सरकार के मंत्री महोदय तर्क देते हैं कि शराब दुकान खोलना गरीबों के हित में है।मगर सच्चाई यह है कि लंबे समय तक बंद रखने से सरकार कां खजाना खाली रहेगा ।शराब की बिक्री राजस्व के लिए तो हो सकती है, लेकिन गरीबों के हित में नहीं है यदि इसमे गरीबों का हित होता तो महात्मा गांधी जी भी इसकी बिक्री और सेवन का विरोध नहीं करते ।वर्तमान परिस्थिति में खजाना भरने से ज्यादा महत्वपूर्ण संयम और अनुशासन है ।पूरानी गलतियों से सबक लेते हुए प्रदेश की जनता को कोवीड के बढते हुए प्रकोप से सुरक्षित रखना है।

Related Articles

Back to top button