
मोटर सायकिल चोर और खरीददार चढ़े पुलिस के हत्थे…कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
बिलासपुर–कोतवाली पुलिस चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए एक मोटर साइकिल चोर और एक खरीददार को पकड़ने में सफलता पाई है।इनके पास चोरिका वाहन ही बरामद कर जप्त किया गया है।कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार
दिनांक 09.03.2024 को प्रार्थिया थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह सिम्स अस्पताल में सफाई कर्मचारी का काम करती है। दिनांक 07.03.2024 को रात्रि 10.00 से 4.00 बजे तक की ड्यूटी होने पर अपनी एक्टिवा क्रमांक सीजी 10 व्ही. 9145 में सिम्स अस्पताल आई थी, अपनी एक्टिवा को सिम्स पार्किंग में खडी करके अपनी ड्युटी करने चली गई। सुबह दिनंाक 08.03.2024 के 4.00 बजे घर जाने के लिए अपने एक्टिवा को देखी तो उसकी एक्टिवा नही थी आसपास पता किया पता नही चला। प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 128/2024 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चौधरी के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित कर मोटर सायकल चोर की पता तलाश कि जा रही थी। मुखबिर सूचना मिली कि गणेश नगर चुचुहियापारा निवासी मोहम्मद अमन चोरी की एक्टिवा के साथ घुमते देखा गया है। मुखबिर के निशानदेही में मोहम्मद अमन पिता मोहम्मद रफीक उम्र 20 वर्ष निवासी गणेश नगर चुचुहिया पारा को उसके घर के पास घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपी से मोटर सायकल चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर पहले पुलिस को गुमराह किया गया। कडाई से पूछताछ करने पर सिम्स अस्पताल बिलासपुर से एक्टिवा चोरी करना स्वीकार किया तथा उक्त एक्टिवा को 3000 रूपये में सिलपहरी निवासी मोहम्मद सरफराज आलम को बेचना बताया गया। आरोपी के मेमोरण्डम के आधार पर मोहम्मद सरफराज के घर से चोरी गए एक्टिवा क्रमांक 10 वी 9145 कीमती 35000 रूपये जप्त किया गया। आरोपियो के विरूद्ध विधिवत कार्रवाई की गई।