
मिसेज जूदेव ने कोटा में भरी हुंकार.. महिला विधायक ने कोटा की महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया..
बिलासपुर- आजादी की बाद से ही छत्तीसगढ़ का कोटा विधानसभा में कांग्रेस का राज रहा है, और अब तक कोटा में विकास कहीं नज़र नहीं आया है, ये कहना है कोटा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रबल प्रताप जूदेव की पत्नी हिना सिंह जूदेव का.. कोटा के धौरामुडा इलाके में जनसंपर्क के दौरान भाजपा से बीजेपी प्रत्याशी प्रबल प्रताप जूदेव की पत्नी ने आम जन से मुलाकात करते हुए केंद्र सरकार द्वारा महिलाओ के हितों में कीए जा रहे कार्यों को बताया इसके अलावा कांग्रेस सरकार के वादों पर उन्हें घेरा।
इस दौरान मिडिया से बात करते हुए हिना सिंह जूदेव ने कहा कि, स्वतंत्रता से लेकर आज तक आजाद भारत में कोटा विधानसभा से कांग्रेस का राज रहा है, लेकिन विकास के नाम पर यहां की जनता को ठगने के अलावा उन्होने कुछ नहीं किया है.. देश आज मोदी की ओर नजरें टिकाएं हैं, महिलाओ से लेकर युवाओ, किसानों, मजदूर के लिए मोदी सरकार ने बहुत कुछ किया है।
लेकिन पिछले 5 साल में भूपेश सरकार ने किसानों, महिलाओं को धोखा दिया है, इसलिए आज इस सरकार को बदलना जरूरी है, कोटा विधानसभा की जनता बड़े उत्साह के साथ प्रबल प्रताप जूदेव का समर्थन कर रहा है, और इस विधानसभा चुनाव में जनता विकास के लिए भाजपा को चुनेगी।