
आईपीएल क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले चांपा जांजगीर के दो सटोरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर–बिलासपुर के तोरवा क्षेत्र में ऑनलाइन आईपीएल क्रिकेट सट्टा खिलाने के मामले में तोरवा पुलिस और एंटी सायबर क्राइम यूनिट ने कार्रवाई करते हुए।मंगलवार को चांपा जांजगीर के दो सटोरियों को पकड़ने में सफलता पाई है।इन सटोरियों के पास से मोबाइल फोन,सट्टा पट्टी,नगद रकम ले साथ अन्य सामान बरामद कर जप्त किया गया है।
तोरवा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सटोरियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान सूचना मिली कि पानी टंकी के पास रेल्वे मोटरसायकल पार्किंग बिलासपुर में चेतन देवांगन उर्फ बिन्नू एवं साजिद अली के द्वारा आईपीएल मैच में मोबाईल के माध्यम से ऑनलाईन जुआ खिलाया जा रहा है की सूचना पर मौके पर आरोपियो को घेराबंदी कर पकडा गया जिसके कब्जे से 07 नग मोबाईल ,01 नग केल्क्यूलेटर सटटा पटटी, 03 नग पेन व नगदी रकम 2000 रूपये जप्त किया गया है आरोपियों के विरूद्ध 6, 7 छत्तीसगढ़ जुआ ( प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई कर गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुनील तिर्की, एससीयू प्रभारी धर्मेन्द्र वैष्णव उनि. अजय वारे सउनि भारत सिंह मरकाम (तोरवा ) प्र. आर. बलबीर सिंह आरक्षक तरूण केशरवानी, सरफराज खान, अशोक चंद्राकर, यशपाल टंडन की अहम भूमिका रही।