डायल 112 के चालक की हत्या की गुत्थी सुलझी,घर के सामने बात को लेकर नाराज पिता पुत्र ने टँगीया मार कर की थी हत्या
अम्बिकापुर- अम्बिकापुर में हुए डायल 112 के चालक हत्त्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। घर के सामने खड़े हो कर जोर जोर से बात करने से नाराज पिता पुत्र ने हत्याकांड को अंजाम दिया था। मामले में मिली जानकारी के अनुसार अम्बिकापुर के मणिपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत सुंदरपुर जंगलपारा मार्ग में कल डायल 112 के चालक सोनू लाल यादव पिता कुंजबिहारी यादव की रक्तरंजित लाश मिली थी।
पुलिस मामले को पुरानी रंजिश से जोड़ कर देख रही थी। इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की लाश मिलने के एक दिन पहले मृतक सोनुलाल यादव अपने साथी रमेश नेहरा के साथ सुंदरपुर जंगलपारा गया हुआ था। वहां वो चौधरीराम के घर के सामने बाइक खड़ी कर जोर जोर से बात कर रहे थे। जिससे चौधरीराम ने निकल कर आपत्ति जताई। आपत्ति जताने से दोनो के बीच वाद विवाद हो गया। विवाद की आवाज सुन कर चौधरीराम का लड़का शिवभजन टँगीया ले कर निकला। मृतक सोनुलाल यादव का मित्र रमेश नेहरा ये देख कर डर कर भाग गया। शिवभजन ने टँगीया मार कर सोनुलाल यादव की हत्या कर दी। पुलिस से बचने के लिये दोनो बाप बेटों ने लाश को दूर ले जाकर सड़क के किनारे रख दिया। पुलिस ने जब दोनो को हिरासत में ले कर पूछताछ की तो दोनो ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।