नशेड़ी युवक की हत्या…..पुलिस जुटी जांच में…..मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का…..
बिलासपुर – छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में नए साल के शुरुवात ही सरकंडा क्षेत्र में नशेड़ी युवक की हत्या की खबर सामने आने से इलाके में फैल गई।इस घटना के सामने आने के बाद क्षेत्र में पुलिसिंग को लेकर तरह तरह की चर्चा भी होने लगी।जानकारी के अनुसार अशोकनगर मुरूम खदान के पास अटल आवास के रहने वाले खगेंद्र सिंह ठाकुर की हत्या कर उसे मोहल्ले में फेंक दिया गया।बताया जा रहा की मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले है इसलिए हत्या की आशंका पर सरकंडा थाना क्षेत्र की पुलिस जांच में जुटी हुई है । जुए में पैसे हारने के कारण नशेड़ी युवक की हत्त्या की आशंका जताई जा रही है। तमाम दावे के बाद भी सरकंडा थाना क्षेत्र में लगातर अपराध बढ़ रहे है जिसमे अंकुश लगाने मे पुलिस नाकाम साबित हो रही है। थाना क्षेत्र मे गली गली नशे का कारोबार फल फुल रहा है।मेडिकल नशा,गांजा, शराब् खुलेआम बिक रहा है।जिसपर लगाम लगाने मे सरकंडा पुलिस असफल साबित हो रही है। फिल्हाल पुलिस का भी मानना है की युवक नशेड़ी था और आये दिन नशे के कारण आसपास के लोगो से अक्सर विवाद करता था। जिसकी भी जांच पुलिस कर रही है।