
कॉफी हाउस में रिश्वतखोरी…..नायब तहसीलदार 50 हजार लेते रंगे हाथ गिरफ्तार….फौती के नाम पर मांगी थी 1.5 लाख की रिश्वत…..एसीबी ने लगाया ट्रैप…..
बिलासपुर–भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की सख्त मुहिम लगातार जारी है। इसी कड़ी में बिलासपुर जिले के सीपत तहसील के नायब तहसीलदार देश कुमार कुर्रे को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। एसीबी की टीम ने यह कार्रवाई एनटीपीसी सीपत स्थित कॉफी हाउस में अंजाम दी, जिससे पूरे राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है।

एसीबी बिलासपुर के डीएसपी अजितेश सिंह के अनुसार, ग्राम बिटकुला निवासी प्रवीण पाटनवार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि नायब तहसीलदार ने उसकी मां के नाम दर्ज 21 एकड़ जमीन की फौती प्रक्रिया के लिए 1.5 लाख रुपए रिश्वत मांगी थी। शिकायत की पुष्टि होने पर एसीबी ने योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप कार्रवाई की योजना बनाई।

योजना के तहत प्रार्थी प्रवीण को 50 हजार रुपए की पहली किश्त लेकर आरोपी से मिलने भेजा गया। जैसे ही नायब तहसीलदार ने रकम स्वीकार की, एसीबी की टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे धर दबोचा। तलाशी में पूरी रिश्वत राशि बरामद कर ली गई। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
एसीबी ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि क्या आरोपी पहले भी रिश्वतखोरी के अन्य मामलों में संलिप्त रहा है या इसमें अन्य अधिकारी-कर्मचारी की भूमिका रही है।
गौर करने योग्य है कि एसीबी बिलासपुर की यह पिछले डेढ़ साल में 37वीं सफल ट्रैप कार्रवाई है। इस सफलता से सरकारी दफ्तरों में रिश्वत मांगने वालों में खौफ और आम नागरिकों में एसीबी पर भरोसा दोनों बढ़े हैं।
ब्यूरो ने नागरिकों से अपील की है कि यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी उनसे रिश्वत की मांग करता है, तो वे बेझिझक एसीबी को सूचित करें, ताकि भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी प्रशासनिक व्यवस्था स्थापित की जा सके।




