पुराने बकायादारों के नाम सार्वजनिक किए जाएंगे,फर्म में नोटिस चस्पा किया जाएगा….कर नहीं पटाने वाले बड़े बकायादारों की संपत्ति को कुर्क करने के निर्देश.…. निगम कमिश्नर ने राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा की…एक माह में टार्गेट पूरा करने के निर्देश…..स्पायरों को धीमी वसूली पर फटकार,रोजाना रिपोर्ट देने के निर्देश

बिलासपुर- लंबे समय से नगर निगम की संपत्ति समेत समेकित कर नहीं पटाने वाले बकायादारों के नाम समाचार पत्रों और अन्य माध्यमों से सार्वजनिक किए जाएंगे। इसका निर्देश आज निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार ने राजस्व विभाग के समीक्षा के दौरान दिए। बैठक में निगम कमिश्नर ने कमर्शियल सेक्टर के बड़े और पुराने बकायादारों के संस्थानों में भी कर की राशि समेत अन्य विवरण के साथ नोटिस चस्पा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। ऐसे बकायादार जो बार बार संपर्क करने के बावजूद कर नहीं पटा रहें उनके खिलाफ नियमानुसार कुर्की की कार्रवाई के निर्देश दिए।

राजस्व वसूली और कार्यों की समीक्षा करने निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार ने आज नगर निगम के सभी राजस्व निरीक्षक सहायक राजस्व निरीक्षक और स्पायरों एजेंसी की बैठक ली। समीक्षा बैठक में निगम कमिश्नर श्री कुमार ने राजस्व अमला और स्पायरों को किसी भी सूरत में फरवरी माह के अंत तक टार्गेट पूरा करने का अल्टीमेटम दिया है। टार्गेट पूरा नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी। टार्गेट के अनुरूप राजस्व की धीमी वसूली पर स्पायरों कंपनी के मैनेजर को निगम कमिश्नर ने फटकार लगाते हुए रोजाना वसूली की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश देते हुए राजस्व में लगे ऐसे कर्मचारी जो फ़ील्ड में काम नहीं कर रहें है उनके खिलाफ़ भी कार्रवाई के निर्देश कमिश्नर ने दिए

Related Articles

Back to top button