राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा 2025 में पूर्वोत्तर भारत के 256 छात्र करेंगे शेष भारत के दर्शन…….2 फरवरी से 6 फरवरी तक सील यात्रा करेगी बिलासपुर भ्रमण…….स्वागत समिति के अध्यक्ष डॉ संतोष गेमनानी और सचिव बृजेंद्र शुक्ला बनाए गए…

बिलासपुर–अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रकल्प अंतरराज्यीय छात्र जीवन दर्शन (सील) के माध्यम से पूर्वोत्तर भारत के 256 छात्र एवं छात्राएं शेष भारत का दर्शन करने के लिए निकले है। “राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा 2025” इस वर्ष 23 जनवरी से 13 फरवरी तक आयोजित की जा रही है जो 32 शहरों का भ्रमण करेगी।

बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए संतोष गेमनानी,बृजेंद्र शुक्ला,हिमांशु कौशिक,जितेंद्र साहू और साक्षी श्रीवास्तव ने बताया कि यह यात्रा चार दिन भ्रमण लिए छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पहुंच रही है, जो 2 से 5 फरवरी तक बिलासपुर में रहेगी। इस यात्रा में 31 छात्र-छात्राएं शामिल हैं जो पूर्वोत्तर भारत के सभी सात राज्यों के विद्यार्थी हैं। आगंतुक छात्र छात्राओं को बिलासपुर के प्रमुख शैक्षणिक संस्थान, पर्यटन, संग्रहालय, दार्शनिक स्थानों में भ्रमण कर बिलासपुर एवं छत्तीसगढ़ की संस्कृति से अवगत कराया जाएगा। नगर के गणमान्य नागरिकों से उनसे परिचय हो सके, छत्तीसगढ़ और पूर्वोत्तर भारत के छात्र अपनी संस्कृति का प्रदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से कर सके इस दृष्टि से नागरिक अभिनंदन समारोह का भी आयोजन 5 फरवरी को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस यात्रा के लिए स्वागत समिति भी बनाई गई है। जिसमें समिति के अध्यक्ष डॉ संतोष गेमनानी और सचिव बृजेंद्र शुक्ला बनाए गए है।

अभाविप के प्रदेश सह मंत्री हेमांशु कौशिक ने कहा कि विविधता में एकता के मूल मंत्र को लेकर 1966 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने देश के दूरदराज सीमावर्ती क्षेत्र के बीच भावनात्मक एकता को बढ़ावा देने की उद्देश्य से अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन के नाम से एक अभिनव प्रकल्प प्रारंभ किया सेल के नाम से देश भर में परिचित यह प्रकल्प अत्यंत सरल और अधिकतम प्रभावित है।
सील यात्रा के स्वागत समिति के अध्यक्ष डॉ संतोष गिमनानी ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से हजारों छात्र-छात्राएं से सहभान हुए हैं जो आज पूर्वोत्तर के समाज में राष्ट्रीयता और सुदृद्धीकरण करने, पूर्वोत्तर को विकसित करने और समाज में परस्परिकता का निर्माण करने की दिशा में अपना योगदान दे रहे हैं। यह यात्रा एक राष्ट्र, एक जन और एक संस्कृति को प्रदर्शित करता है।

Related Articles

Back to top button