मनोबल वालंटियर्स के लिए 10 जनवरी को प्रशिक्षण….राष्ट्रीय स्तर के मोटिवेशनल स्पीकर दीपक तरैया आयेंगे
बिलासपुर–ज़िला प्रशासन और यूनिसेफ़ के सहयोग से मनोबल वालंटियर्स के लिए 10 जनवरी को प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रार्थना भवन में आयोजित किया गया है।मनोबल बिलासपुर के वालंटियर्स ने पिछले दो सालों में अलग अलग क्षेत्रों जैसे कि मानसिक स्वास्थ्य, मातृ शिशु देखभाल एवं स्वास्थ, शिक्षा और स्वच्छता जैसे विषयों पर कार्य किया है। ज़िले के लगभग 100 वॉलंटियर्स के क्षमतावर्धन कार्यक्रम में राष्ट्र स्तरीय मोटिवेशनल स्पीकर दीपक तरैया द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा । कार्यक्रम में ज़िला कलेक्टर अवनीश शरण मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किए गए हैं।लाइन डिपार्टमेंट से ज़िला स्तरीय अधिकारी , यूनिसेफ़ स्टेट टीम से राज्य व्यवहार परिवर्तन विशेषज्ञ अभिषेक सिंह , यूनिसेफ़ ज़िला नोडल पंकज सिंह ,ज़िला सलाहकार रुमाना ख़ान , मनोबल ज़िला समन्वयक योगेश पुरोहित भी उपस्थित रहेंगे ।