बजरंग दल के वर्ग प्रशिक्षण समेत श्रीराम जन्मोत्सव हेतु आवश्यक बैठक सम्पन्न
बिलासपुर-जैसा कि सर्वविदित है कि बजरंग दल हमेशा से अपने कार्यकर्ताओं के आत्मिक, बौद्धिक एवं शारिरिक विकास को सर्वोपरि मानता आया है, जिसे आगे बढ़ाने एवं कार्यकर्ताओं को संगठन एवं देश धर्म के लिए तैयार करने हेतु बजरंग दल का 7 दिवसीय प्रांत स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग इस वर्ष बिलासपुर जिले में होगा।जिला संयोजक, सहसंयोजक एवं अन्य दायित्ववानों समेत बजरंग दल के प्रखण्ड , खण्ड एवं ग्राम स्तरीय प्रत्येक सदस्यों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है।
अब चूंकि प्रांत स्तरीय आयोजन है एवं बड़ी संख्या में बजरंगियों का विशाल समागम बिलासपुर में होना है।अतः जिम्मेदारी समझते हुए बजरंग दल जिला कार्यसमिति के सदस्य अपने टोली के साथ प्रत्येक खण्ड प्रखण्ड में बैठकें करना, कार्यकर्ताओं से मिलना,उन्हें वर्ग के लिए उत्साहित करने जैसे कार्य प्रारंभ कर दिये हैं।इसी क्रियाकलाप में कल महाराणा प्रताप प्रखण्ड अंतर्गत आने वाले ग्राम सिरगिट्टी , परसदा ,महमंद ,सिलपहरी, लालखदान , कोरमी , बसिया की बैठके सम्पन्न हुई जिसमें जिला सदस्य दीपक सिंह , प्रभात यादव , विवेक रजक राकेश साहू ,ओम मानिकपुरी , विकाश राव
प्रखंड से दीपक यादव ,हिमांशु अथरिया , दिलेश्वर श्रीवास, हरीश तिवारी , नरेश यादव , विक्रांत निर्मलकर , नितेश यादव ,तुसारा निर्मलकर, सुनील यादव , करण रजक , नंद कुमार , प्रदीप निर्मलकर,अंकित, अनीश ,रोशन, विकास, सोमी, शरद ,अमन ,सागर, दुर्गेश , लालू , शिवम भी साथ रहे।।
आयोजन के सम्बंध में कार्यकर्ताओं से बात चीत के साथ साथ क्षेत्र में होने वाले श्री राम जन्मोत्सव सम्बंधित चर्चाएं भी की गई। बताया गया कि दिनांक 10 अप्रैल रविवार को इस वर्ष श्री राम जी का जन्मोत्सव श्रीराम नवमी महोत्सव सिरगिट्टी में भव्य रूप से मनाया जा रहा है।शाम 04 बजे से मरिमाई मंदिर रेलवे कॉलोनी से शोभायात्रा की शुरुआत होगी जो बन्नाक चौक होते हुए तारबाहर फाटक स्थित शिव काली मंदिर में महाआरती के साथ समापन होगा।
आकर्षक झांकियों से सजी इस शोभायात्रा में सभी ग्राम वासियों समेत बजरंगियों को आमंत्रित किया गया जिससे सबमे खासा उत्साह देखने को मिला।आने वाले एक माह में बजरंग दल जिला कार्यसमिति संपूण प्रखंडो में इस प्रकार की महत्वपूर्ण बैठकें आहूत करने जा रही।