फैशन फ्यूजन 2021 की विजेता नीतू स्वर्णकार बनी मिसेज छत्तीसगढ़
बिलासपुर प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकारो से चर्चा करते हुए मिसेज छत्तीसगढ़ का खिताब जीतने वाली नीतू स्वर्णकार ने खुशी जताते हुए यादगार पल पत्रकारों से साझा किये । नीतू स्वर्णकार ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिवार अपने दोस्तों और अपने पति को दिया ।
मिसेज छत्तीसगढ़ ने माना कि इन्ही सब के अहम योगदान और आशीर्वाद से उन्हीने इस खिताब को अपने नाम करने में कामयाबी पाई है। गौरतलब है विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी संपूर्ण छत्तीसगढ़ के 20 जिलों में फैशन फयूशन 2021 के लिए अलग-अलग तिथियों में ऑडिसन एवं काम्पिटिशन आयोजित कराया गया था । जिसकी विजेता रही नीतु सुरेन्द्र स्वर्णकार रही । इसके बाद रायपुर क्लब परायसो मारूती लाईफ स्टाईल में 3 मार्च को मिस मिस्टर एवं मिससे छत्तीसगढ़ का प्रतिस्पर्धा आयोजित किया गया था जिसमें अलग-अलग जिलों से तीनों वर्गों के 41 प्रतिभागी शमिल हुए । स्पर्धा के निर्णायक दिन अलग-अलग रांउड में कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें मुझे मिसेस छ.ग. विनर का खिताब दिया गया प्रतियोगिता के अंत में सभी प्रतियोगियो से अलग-अलग सवाल पूछे गये जिसमें मुझसे दो बेटियों की माँ एवं वर्किंग वूमन होने के नाते पूछा गया कि संतान के लिए भगवान और माँ में बड़ा कौन होता है मेरे द्वारा जवाब में माँ उत्तर दिया गया क्यूंकि संतान को जन्म मां ही देती है और मॉ ही बताती है कि भगवान कौन है और मेरी सफलता में मेरे परिवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा है । मीडिया से चर्चा करते हुए मिसेज छत्तीसगढ़ नीतू स्वर्णकार ने कहा की सफलता की कहानी मेरा परिवार है जिन्होंने हर कदम में मेरा साथ दिया है। अपनी इस जीत से गदगद नीतू का कहना है कि उनका अगला लक्ष्य जून में होने वाली मिसेज इंडिया प्रतियोगता की ओर है और इसके लिए वे जी जान से तैयारी में जुटी हुई है ।