
लापरवाही पड़ी भारी – पालतू पशुओं को सड़कों पर छोड़ने वाले आरोपी पर केस दर्ज….
बिलासपुर–जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र के मोपका निवासी मनीष सिंह के खिलाफ पालतू पशुओं के प्रति क्रूरता और सार्वजनिक मार्ग बाधित करने के मामले में अपराध दर्ज किया गया है।
नगर निगम के सहायक राजस्व अधिकारी किशोर सिंह की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की। रिपोर्ट के मुताबिक, 15 जुलाई की शाम मोपका तिराहा में लगभग 20-25 पशु सड़क के बीचों-बीच बैठे मिले, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा था। जांच में पाया गया कि इनमें से 8 पशु – 2 बैल और 6 गाय – मनीष सिंह के थे, जिन्हें बिना चारा-पानी और ठहरने की व्यवस्था के लावारिस हाल में सड़क पर छोड़ दिया गया था।
इससे न सिर्फ इन पशुओं के जीवन को खतरा पैदा हुआ, बल्कि राहगीरों की सुरक्षा भी संकट में पड़ गई थी। यातायात जाम की स्थिति बन गई थी।
मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर आरोपी मनीष सिंह के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 291, 325, 285 BNS एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 03 व 11(1)(i) के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल व सीएसपी सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी पालतू पशुओं को लावारिस छोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।