
अभाविप दयालबंद भाग की नवीन कार्यकारणी की हुई घोषणा…..प्रो अमित बने अध्यक्ष, प्रकाश संयोजक, प्रणव को मंत्री की जिम्मेदारी
बिलासपुर–अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) बिलासपुर महानगर के अंतर्गत दयालबंद भाग की नई कार्यकारिणी की घोषणा 15 नवंबर 2024 को पटेल सामुदायिक भवन तोरवा में आयोजित की गई। इस अवसर पर के मुख्य रूप बिलासपुर विभाग संगठन मंत्री शुभम जायसवाल और बिलासपुर महानगर मंत्री जितेंद्र साहू उपस्थित रहे। इस विशेष अवसर पर प्रोफेसर अमित कछवाहा को सर्वसम्मति से सत्र 2024-25 के लिए दयालबंद भाग के अध्यक्ष और प्रकाश पाण्डेय भाग संयोजक प्रणव गौतम,भाग मंत्री निर्वाचित किया गया।
साथ ही इस कार्यकारणी में यश यादव, पवन भोई, अनुराग जयसवाल, रोहित यादव को भाग सह मंत्री बनाया गया। दयालबंद भाग को 4 नगरों में बाटा गया है जिसमे सभी नगरों के नगर मंत्री भी बनाए गए है जिसमे गुरुनानक नगर मंत्री प्रेम वस्त्रकार , राजेन्द्र नगर मंत्री सलमान खान ,लालखदान तोरवा नगर मंत्री मानस मिश्रा, गांधी चौक नगर मंत्री रुषाल कुमार और कार्यालय मंत्री के रूप में वेदांत राव, सोशल मीडिया संयोजक अभिनाश देवांगन बनाए गए।
विभान्न आयाम गतिविधि मिला कर ऐसे 20 से ज्यादा छात्रों को संगठन की जिम्मेदारी दी गई है।इस वर्ष के कार्यकारिणी में इंजीनियरिंग, फार्मेसी, एग्रीकल्चर, लॉ से संबंधित सभी छात्रों को जिम्मेदारी मिली है।
अभाविप के विभाग संगठन मंत्री शुभम जयसवाल ने यह संकल्प दिलाया है कि वे सदैव छात्रों के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए तत्पर रहेंगे और छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। अभाविप महानगर मंत्री श्री जितेंद्र साहू ने परिषद का इतिहास बता कर अपना वक्तव्य रखा। दयालबंद भाग संयोजक प्रकाश पांडे ने भाग के अंदर आने वाले प्रत्येक स्कूल एवं कॉलेज की जानकारी देकर सभी को अपने दायित्व का निर्वहन करने के लिए कहा। भाग मंत्री प्रणव गौतम ने धन्यवाद ज्ञापित कर सभी को शुभकामना संदेश दिया।