नवनियुक्त बिलासपुर कलेक्टर ने की पत्रकार वार्ता.. निर्वाचन को लेकर दी जानकारी

बिलासपुर–बिलासपुर में शत प्रतिशत मतदाता सूची और मतदान को लेकर जिले के नवनीत कलेक्टर युद्ध स्तर पर तैयारी में जुट गए हैं।

चार्ज संभालने के साथ ही बिलासपुर कलेक्टर ने आज पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि जिले में निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में नए नामों को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है 31 अगस्त तक दावापत्ती लिया जा रहा है।

जिसके बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर को किया जाएगा। बिलासपुर कलेक्टर संजीव झा ने जानकारी देते हुए बताया कि बिलासपुर में 6 नए मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं।

वहीं 25 मतदान केंद्रों के स्थानों में तब्दीली की गई है जिले में नए मतदान केंद्रों को मिलाकर 1684 मतदान केंद्र हो चुके हैं। वर्तमान समय में अलग-अलग विधानसभाओं को मिलाकर बिलासपुर जिले में 23 लाख से अधिक मतदाता मौजूद है। वही शत प्रतिशत मतदान को लेकर निर्वाचन टीम लगातार फील्ड में कार्य कर रही है।

Related Articles

Back to top button