निजात अभियान– अवैध रूप से शराब बेचते हुए एक महिला सहित दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर–निजात अभियान के तहत नशे के खिलाफ सरकण्डा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए
थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर अवैध रूप से महुआ शराब बिकी करते 01 महिला एवं 1 अन्य आरोपी सरकंडा पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है।वही इन आरोपियों के कब्जे से 32 नग देशी प्लेन शराब एवं 7 लिटर हाथ भट्ठी का महुआ शराब बरामद कर जप्त किया गया।
सरकंडा पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली की अलग-अलग स्थानों में राजकिशोर नगर के पास एक व्यक्ति एवं शनिचरी बाजार के पास एक महिला महुआ शराब बिक्री कर रही है।उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिस पर अधिकारियों द्वारा तत्काल कार्रवाई करने निर्देश प्राप्त हुआ जिस पर टीम द्वारा अलग-अलग स्थानों में रेड कार्रवाई करते हुये राजकिशोर नगर में आरोपी भोला यादव को घेराबंदी कर पकड़ा गया।जिसके कब्जे से 32 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 2560 रू. का बरामद हुआ, जिसे विधिवत् जप्त कर आबकारी एक्ट के प्रावधानों के तहत् कार्रवाई की गई।
इसी प्रकार मुखबीर सूचना के आधार पर शनिचरी बाजार के पसा एक महिला को पकड़ा गया जिसके कब्जे से दो अलग-अलग प्लास्टिक के डब्बे में भरी 7 लिटर कच्ची महुआ शराब किमती 700 रू जप्त कर आबकारी एक्ट के प्रावधानों के तहत् विधिवत् कार्रवाई की गई।