निजात अभियान–अवैध रूप से गांजा बेचने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर–निजात अभियान के तहत नशे के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस और एंटी सायबर क्राइम यूनिट ने कार्रवाई करते हुए गांजे बेचने के मामले में दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई है।इन आरोपियों के पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा और नगद रकम के साथ मोबाइल फोन बरामद कर जप्त किया गया।सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली पुलिस एवं ए.सी.सी.यू टीम द्वारा दिनांक 25.01.2024 को मुखबीर सूचना पर सूर्या होटल के सामने आटो स्टैण्ड के पास आरोपी 01.सावन कुमार केवंट उर्फ छोटू पिता राजकुमार उम्र 19 वर्ष निवासी मल्लहापुरा वार्ड क्र. 03 पोस्ट सिहोर थाना सिहोर जिला जबलपुर (म.प्र.) 02.अमित केवंट उर्फ बेटू पिता पुरन केंवट उम्र 19 निवासी ग्राम कुसनेर पिपरीया पोस्ट बडखेरी बडखेरा थाना पनागर जिला जबलपुर (म.प्र.) को अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ पकडा गया। आरोपी के कब्जे से 5 किलो 600 ग्राम गांजा नगदी 1500 रूपये एवं 2 मोबाईल जप्त किया गया। आरोपियो द्वारा उक्त गांजा को उडिसा से लेकर आए है जिसे जबलपुर ले जाने वाहन तलाश कर रहे थे। आरोपियो को विधिवत गिरफ्तार का न्यायिक रिमाण्ड कर भेजा जाता है ।

विशेषयोगदानः- निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर, सउनि गजेन्द्र शर्मा, प्र.आर. निर्मल सिंह, आर. गोकुल जांगडे, प्रेम सूर्यवंशी एवं एसीसीयू टीम

Related Articles

Back to top button