निजात अभियान–बिलासपुर पुलिस की नशे के विरुद्ध कार्रवाई एवं जागरूकता,विश्व कठपुतली सप्ताह के तीसरे दिन सरकंडा क्षेत्र में कठपुतलियों की प्रदर्शनी के जरिए लोगों को जागरूक किया,बच्चों ने भी अभियान में शामिल हो कर उत्साह दिखाया
बिलासपुर–पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह के निर्देश में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर राजेंद्र कुमार जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षिका कोतवाली पूजा कुमार के पर्यवेक्षण में बिलासपुर पुलिस द्वारा नशे के कारोबारियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है और जेल भेजा जा रहा है।
साथ ही आम आदमियों को नशे के विरुद्ध जागरूक भी किया जा रहा है जागरूकता अभियान में बिलासपुर पुलिस के विभिन्न थाना के थाना प्रभारी एवं अन्य स्टाफ लगातार आम नागरिकों के बीच विभिन्न कालोनियों, मेला, हाट बाजार, तथा सार्वजनिक जगहों पर जाकर लोगों को लगातार जागरूक करने का काम कर रही है।
इसी दौरान विश्व कठपुतली सप्ताह 21 से 26 मार्च तक मनाई जा रही है जिसमें कठपुतली शो संचालिका किरण मोइत्रा द्वारा भी निजात अभियान को समर्थन दिया गया तथा सिविल लाइन थाना क्षेत्र में कठपुतली शो आयोजित करने के बाद गुरुवार को सरकंडा थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर कठपुतली शो का आयोजन किया गया।
इस शो के माध्यम से आम नागरिकों तक नशे के दुष्परिणाम तथा नशे से होने वाले अपराधों नुकसान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही लोगों को फ्लेक्स बैनर में आकर्षक स्लोगन एवं निजात अभियान के सॉन्ग *मिले निजात ड्रग की दुनिया से,, मिले निजात जहर की पुड़िया से* चलाकर लोगों को नशे के विरुद्ध जागरूक करने का प्रयास किया गया निजात अभियान के तहत नशे के कारोबारियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई एवं आम नागरिकों को जागरूक करने का प्रयास किया जाता रहेगा।