निजात अभियान–अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार,साढ़े तीन लाख से अधिक का गांजा सरकंडा पुलिस ने किया बरामद

बिलासपुर–बिलासपुर की सरकंडा पुलिस ने निजात अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए उड़ीसा का अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

जहां आरोपी के पास से लाखो रुपए के गांजा को बरामद कर जप्त किया गया।सरकंडा थाना से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 28.03.2023 को मुखबीर से सूचना मिली कि राजकिशोर नगर स्मृति वन शिव मंदिर के पास एक व्यक्ति पिट्ठू बैग तथा राजश्री का थैला में मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री हेतु ग्राहक का इंतजार कर रहा है। थाना प्रभारी सरकंडा निरी. फैजुल होदा शाह के हमराह टीम तैयार कर स्मृति वन के पास घेराबंदी कर मुखबीर के बताये हुलिये अनुसार रेड कार्रवाई कर आरोपी राजेश नाग पिता जम्बेश्वर उम्र 22 वर्ष साकिन उपरफब्जी खरी थाना सुबर्नपुर जिला सुबर्नपुर (उड़िसा) को पकड़कर विधिवत् तलाशी ली गई। जिसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 18 किलो 100 ग्राम गांजा किमती 360000 /- रू. जप्त कर आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई की गई।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक फैजुल होदा शाह, सउनि जीवन जायसवाल, प्र. आर. विनोद यादव, प्रमोद सिंह, आरक्षक मिथलेश सोनी, राहुल सिंह, सोनू पाल, संजीव जांगड़े, मनोज बघेल, विवेक राय का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button