निजात अभियान–एक सौ दस लीटर महुवा शराब के साथ नाबालिक लड़के को कोटा पुलिस ने किया गिरफ्तार,मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर

बिलासपुर–कोटा पुलिस ने निजात अभियान के तहत नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में महुआ शराब रखकर बिक्री करने वाले एक नाबालिक लड़के को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।वही मुख्य आरोपी नाबालिक लड़के का बाप वह फरार जिसकी कोटा पुलिस पता साजी में जुटी हुई है।पुलिस ने नाबालिक के पास से 110 लीटर महुआ शराब जप्त की।कोटा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी कोटा उत्तम साहू एवं कोटा पुलिस स्टाफ द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 16.07.2023 के सुबह ग्राम गोबरीपाठ में रेड कार्रवाई किया गया।

जहां सुरेश कुमार बंजारे के मकान को घेराबंदी कर रेड कार्रवाई किया जो पुलिस को देख कर सुरेश कुमार बंजारे बाथरूम जाने का बहाना कर भाग गया एवं लेकिन मौके पर नाबालिक लड़का उपस्थित मिला जिसे पूछताछ करने पर अपने पिता सुरेश कुमार बंजारे के साथ कच्ची महुआ शराब निर्मित कर व्यवसाय करना स्वीकार किया जिसके पेश करने पर 7 नग 15-15 लीटर सफेद रंग के प्लास्टिक डिब्बे में फुल भरा 105 लीटर एवं एक 5 लीटर वाली प्लास्टिक डिब्बा में भरा 5 लीटर कच्ची महुआ शराब पेश किया। उक्त अपचारी बालक के कब्जे से 07 नग 15-15 लीटर प्लास्टिक जरीकेन में एवं एक 5 लीटर वाली प्लास्टिक डिब्बा में भरा 5 लीटर कच्ची महुआ शराब जुमला 110 लीटर कच्ची महुआ शराब को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। अपचारी बालक एवं मुख्य आरोपी सुरेश कुमार बंजारे का उक्त कृत्य धारा 34(2),59 (क) आबकारी एक्ट का अपराध का घटित करना पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के मुख्य आरोपी सुरेश कुमार बंजारे फरार हैं पता तलाश जारी है। मामले में विधि से संघर्षरत बालक को निरुद्ध कर न्यायालय पेश किया गया।

उक्त संपूर्ण कार्रवाई में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा सिद्धार्थ बघेल, थाना प्रभारी कोटा उत्तम साहू, उनि. एस.एल.गढ़ेवाल, हेतराम सिदार, आरक्षक संजय श्याम, रवि राजपूत, रवि श्रीवास, सुनील पटेल, जलेश्वर साहू, खेंमंत पाल, भोप साहू, सुशील बंजारे, महिला आरक्षक योगिता का सराहनीय योगदान है।

Related Articles

Back to top button