
निजात अभियान–विदेशी शराब के साथ शराब तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे,सरकंडा पुलिस की कार्रवाई
बिलासपुर–बिलासपुर की सरकंडा पुलिस ने निजात अभियान के तहत नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक शराब कोचिया को पकड़ा है जो अपनी कार में अंग्रेजी शराब रख कर बेच रहा था, पकड़े गए आरोपी युवक के पास से अलग अलग राज्यो की शराब मिली है। पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर युवक को 15 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार द्वारा पूर्व में मीटिंग लेकर सभी थाना प्रभारियों को नशे के विरुद्ध संचालित निजात अभियान के तहत अवैध कार्य करने वालों कि धरपकड़ कर प्रभावी वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिये गए है। इस कड़ी में थाना सरकंडा क्षेत्र मे होने वाले नशे कारोबार को रोकने तथा प्रभावी कार्रवाई करने एक टीम गठित किया गया है इस दौरान पातासाजी के टीम को मुखबिर से सूचना मिला कि राजकिशोर नगर आर्यन पब्लिक स्कूल के पास गली में एक दुकानदार अपनी कार में शराब रखकर ग्राहकों को बिक्री कर रहा हैै कि सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तत्काल संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए जिस पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम तत्काल मुखबीर के बताए पते पर पहुंची।
जो एक व्यक्ति अपनी कार मे बैठा मिला जो कार को बंद करके दुकान की तरफ भागने लगा जिसे पुलिस टीम के द्वारा दुकान से पकड़ा गया पूछताछ करने पर अपना नाम कमलजीत कुंदनानी निवासी राजकिशोर नगर सरकंडा बताया जिसकी बलेनो कार क्रमांक CG10AZ9269 को चेक करने पर कार में अलग अलग राज्यों की अंग्रेजी शराब मिला पूछताछ करने पर प्रारंभिक तौर पर पुलिस को गुमराह करता रहा बारीकी से पूछताछ करने पर बताया कि दिगर राज्य से शराब लाकर ग्राहकों को बिक्री कर रहा था आरोपी के कब्जे से अलग-अलग राज्यों के कुल 15 लीटर शराब किमती 10,000 रु को तथा आरोपी के द्वारा घटना में प्रयुक्त कार बलेनो क्रमांक CG10AZ9269 कुल कीमती 5,10,000 रुपए को जप्त किया गया।कमलजीत कुंदनानी पिता ओमप्रकाश कुंदनानी
निवासीआर्यन पब्लिक स्कूल रोड गली
राजकिशोर नगर सरकंडा बिलासपुर आरोपी के विरुद्ध 34(2)आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया । आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।