
निजात अभियान–अवैध रूप से शराब बेचने वाली आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर–निजात अभियान के तहत सरकण्डा पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक महिला आरोपी को अवैध रूप से शराब बेचते हुए गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया।वही आरोपी महिला के पास से अवैध रूप से रखी शराब को जप्त किया गया।सरकंडा थाना से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मुखबीर से सूचना मिली कि चांटीडीह जबड़ानाला सरकण्डा के पास सरिता साहू नामक महिला अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री के लिए अपने पास रखी है।
उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुये मुखबीर के बताये स्थल पर पहुंचकर घेराबंदी कर सरिता साहू पति भुवनेश्वर साहू उम्र 35 वर्ष निवासी जबड़ानाला के पास सरकण्डा, थाना सरकण्डा को पकड़ा गया। जिसके कब्जे से एक दस लिटर वाली प्लास्टिक जरिकेन में करीब 6 लिटर महुआ शराब जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के प्रावधानों के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरी. फैजुल होदा शाह, सउनि जीवन जायसवाल, आरक्षक सोनू पाल, मिथलेश सोनी, म.आर. राखी यादव की अहम भूमिका रही।