निजात अभियान–नशीली कफ सिरप और इंजेक्शन बेचने वाले एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरिफ्तार,दूसरे आरोपी की तलाश जारी

बिलासपुर–बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र में निजात अभियान के तहत नशे के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नशे का कारोबार करने वाले एक आरोपी को सरकंडा पुलिस और एंटी सायबर क्राइम यूनिट ने संयुक्त रूप से पकड़ने में सफलता पाई है।

वही इस मामले में दूसरे आरोपी फरार बताया जा रहा है।

जिसकी पतासाजी में पुलिस जुटी हुई है।वही पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के पास से नशे का सामान और बिक्री की रकम के साथ मोबाइल फोन बरामद कर जप्त किया गया।सरकंडा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 22.02.2023 को मुखबीर से सूचना मिली कि बंधु मौर्य काम्पलेक्स चांटीडीह के पास एक व्यक्ति प्रतिबंधित कफ सिरप से एवं प्रतिबंधित इंजेक्शन अवैध रूप से रख कर बिक्री करने ग्राहक की तलाश कर रहा है। इस सूचना पर थाना प्रभारी सरकंडा फैजुल होदा शाह एवं एसीसीयू प्रभारी धर्मेन्द्र वैष्णव के हमराह तत्काल टीम तैयार कर बंधु मौर्य काम्पलेक्स के पास घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर मुखबीर के बताये हुलिये अनुसार व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ किया जो अपना नाम पप्पू श्रीवास पिता स्व. राजकुमार श्रीवास उम्र 37 वर्ष निवासी मरिमाई कब्रिस्तान के पास मगरपारा थाना सिविल लाईन हा.मु. बंधुमौर्य काम्प्लेक्स चांटीडीह सरकण्डा का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से अवैध प्रतिबंधित कफ सिरप (WINCIREX CODEINE PHOSPHATE SYRUP) 20 नग एवं प्रतिबंधित इंजेक्शन (BUPRENORPHINE INJECTION IP AMPOULE) 104 नग तथा बिक्री रकम 41200/- रू. एवं दो नग मोबाईल जप्त किया गया, आरोपी से पूछताछ करने पर उक्त समान को संजीव कुमार छाबड़ा पिता सादीलाल छाबड़ा निवासी टिकरा पारा वार्ड नंबर 37 थाना सीटी कोतवाली बिलासपुर के द्वारा लाकर देना एवम वर्तमान में उसे नागपुर महाराष्ट्र में होना बताया है, जिसे शीघ्र गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जाती है, आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई की गई है।

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह, एसीसीयू प्रभारी धर्मेन्द्र वैष्णव, सउनि दिलीप प्रभाकर, म.प्र.आर. संगीता नेताम, प्र. आर. विनोद यादव, प्रमोद सिंह, बलवीर सिंह, देवमुन पूहूप, आरक्षक मिथलेश सोनी, भागवत चन्द्राकर, विवेक राय, तरूण केशरवानी, सत्य कुमार पाटले, सोनू पाल, राहुल सिंह का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button