निजात अभियान–अवैध शराब बेचने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर–बिलासपुर की सरकंडा पुलिस ने निजात अभियान के तहत नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अलग अलग चार स्थानों में अवैध शराब शराब बेचने वाले चार लोगो को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।

वही इस मामले में एक आरोपी के पास शराब बनाने का सामान और बाकी के पास अवैध शराब बरामद कर जप्त किया।सरकंडा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार आज दिनांक 30.04.2023 को मुखबिर से सूचना मिला कि थाना क्षेत्र के चार अलग-अलग स्थानों हर श्रृंगार अटल आवास, बंधवापारा ईमलीभाठा, कदम चौक चिंगराजपारा में अवैध महुआ शराब बिक्री कर रहे हैं, उक्त सूचना तस्दीक के लिए तत्काल अलग-अलग टीम तैयार कर मुखबीर के बताये स्थानों पर दबिश दिया गया जो हरश्रृंगार अटल आवास कालोनी में मुखबीर के बताये स्थल सामुदायिक भवन अटल आवास के पास पहुंचकर घेराबंदी किया जहां छोटा सा टेंटनुमा जगह पर घेरा बनाकर एक व्यक्ति शराब बनाते हुए मिला जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम हीरासिंह बताया जिसकी तलाशी पर उसके कब्जे से 35 लिटर क्षमता वाली जरिकेन में 25 लिटर अवैध महुआ शराब किमती 5000रू., गैस सिलिण्डर एवं शराब बनाने का उपकरण जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के प्रावधानों के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

इसी प्रकार बंधवापारा सरकण्डा में सैय्यद समीर पिता सैय्यद फारूख निवासी ईमलीभाठा बंधवापारा को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसके कब्जे से 12 लिटर कच्ची महुआ शराब किमती 2400 रू. जप्त किया गया, तथा कदमपारा चिंगराजपारा में दबिश दिया गया जहां आरोपी सुरेश वर्मा के कब्जे से 11 लिटर कच्ची महुआ शराब किमती 2000 रू. एवं आरोपी राजा वर्मा के कब्जे से 11 लिटर कच्ची महुआ शराब किमती 2200 रू. को जप्त कर विधिवत् आबकारी एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. फैजुल होदा शाह, प्र. आर. विनोद यादव, प्रमोद सिंह, संगीता नेताम, आरक्षक राहुल सिंह, मिथलेश सोनी, सोनू पाल, विवेक राय, मनोज बघेल, संजीव जांगडे, अविनाश कश्यप का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button