
निजात अभियान–अवैध देशी शराब बेचने वाले आदतन आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर–बिपासपुर की सिविल लाइन पुलिस ने निजात अभियान के तहत नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अपने थाना क्षेत्र के एक आदतन शराब कोचीये को पकड़ने में सफलता पाई है।आरोपी के पास बड़ी मात्रा में देशी शराब बरामद कर जप्त किया गया है।
सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली की पंद्रह दिन पहले जेल से छूट कर आया आरोपी
रितेश गोड़ उर्फ रितीक पिता परदेशी गोड़ उम्र 19 वर्ष सा धुरीपारा मंगला निवासी जो फिर से अवैध शराब बेचने का काम कर रहा है।इस सूचना पर सिविल लाइन पुलिस के थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने टीम गठित कर छापामार कार्रवाई करते हुए घटनास्थल मंगला, धुरिपारा,पहुंच कर उक्त स्थान में आरोपी युवक को धरदबोचा जहा उसके बताए अनुसार ईंटो के बीच में अवैध देशी शराब छुपा कर रखा गया है।जिसे पुलिस ने बरामद कर जप्त किया वही आरोपी के पास से नगद रकम ढाई सौ रूपए भी बरामद हुआ।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी लोग पांच भाई है।और सभी अवैध शराब बेचने का ही कारोबार करते है।ये सभी भाई इस थाना क्षेत्र के आदतन आरोपी है।और इसके भाई हाल में ही निजात अभियान के तहत कार्रवाई में जेल जा चुके है।और एक दो भाई जेल में ही है।जबकि आरोपी रितेश गोंड अभी हाल में अवैध शराब बेचने के मामले में जेल से छूटा है।और फिर इसके कार्रवाई किया गया।