निजात अभियान–अवैध रूप से शराब बेचने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर–बिलासपुर की सिटी कोतवाली पुलिस ने निजात अभियान के तहत अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई है।

जहां आरोपी के पास से बड़ी मात्रा में देशी शराब बरामद कर जप्त किया गया।सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबीर से सूचना मिली कि खटिक मोहल्ला में किसी व्यक्ति द्वारा रात्रि 10.00 बजे के बाद अवैध शराब विक्री किया जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह को दी गयी जिन्होनें कार्यवाही करने के निर्देश दिये जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल नगर पुलिस अधीक्षक पूजा कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली प्रदीप कुमार आर्य के नेतृत्व में टीम बनाकर खटिक मोहल्ला में रेड कार्यवाही की गयी जहां पर संतोष खटिक पिता स्व कामता खटिक उम्र 47 साल साकिन खटिक मोहल्ला टिकरापारा को अवैध शराब का विक्रय करते हुये पाया गया आरोपी संतोष खटिक उर्फ बबलू का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

Related Articles

Back to top button