निजात अभियान–अवैध रूप से शराब का परिवहन करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर–बिलासपुर की हिर्री पुलिस ने निजात अभियान के तहत नशे के खिलाफ कार्रवाई करते अवैध रूप से शराब का परिवहन कर बेचने वाले को पुलिस ने पकड़ने सफलता पाई है।जहा आरोपी के पास शराब और घटना में प्रयुक्त वाहन को बरामद कर जप्त किया गया।

हिर्री पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 11.06.2023 को मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी हिरी निरीक्षक हरविन्दर सिंह के दिशा निर्देश पर प्र.आर. 1038 नरेश बडा, आर 1375 सुखदेव कश्यप, 1383 जितेंद्र जगत, 647 जोहन टोप्पो के ग्राम हरदी खरकेना मोड़ के पास से आरोपी प्रेमकुमार सोनवानी पिता भाऊराम सोनवानी उम्र 30 साल साकिन छोटी कोनी थाना कोनी जिला बिलासपुर (छ.ग.) के कब्जे से एक मोटर सायकल TVS SPORT क्रमांक CG 10 Bl. 8697 में रखे एक प्लास्टिक के बारी में 25 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब प्रत्येक 180 एम एल एवं 01 बीयर 650 एम एल जुमला 5.150 बल्क लीटर शील बंद कीमती 2210 रुपये जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर आरोपी को दिनांक 11.06.2023 को विधिवत गिरप्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

Related Articles

Back to top button