निजात अभियान–ऑनलाइन पेमेंट से गांजे की पुड़िया बेचने वाली महिला और उसके सहयोगी को पुलिस ने किया गिरिफतार

बिलासपुर–बिलासपुर की सिविल लाइन पुलिस ने निजात अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से गांजा बेचते हुए एक एक महिला और सहयोगी आदमी को पकड़ने में सफलता पाई है।जहा पुलिस ने इन दोनो के पास से मादक पदार्थ गांजा और मोटरसाइकिल के साथ मोबाइल फोन बरामद कर जप्त कर लिया है।

सिविल लाइन थाना से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली की थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इलाके मंगला चौक के पास नर्मदा नगर में अवैध रूप से एक महिला के द्वारा गांजा बेचा जा रहा है।और वह गांजा बेचने की रकम को ऑनलाइन के माध्यम से क्यू आर कोड के माध्यम से पेमेंट लेकर गांजा देती है।

इस सूचना पर थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने थाना स्तर पर तीन गठित कर छापा मार कार्रवाई करते हुए मुखबिर के बताए स्थान में पहुंच कर घेराबंदी करके आरोपी महिला प्यारी बाई मानिकपुरी पति भुखऊ लाल मानिकपुरी उम्र 50 वर्ष सा दीनदयाल कालोनी थाना सिवील लाईन को गिरिफ्तार कर उसके पास से दो किलो पांच सौ ग्राम गांजा जिसकी बाजार कीमत 2500 रूपए बताई जा रही है उसे बरामद कर हिरासत में ले लिया ।वही पुलिस ने महिला के साथ उसके एक सहयोगी आरोपी शीतल बरेठ पिता शत्रुहन बरेठ उम्र 36 वर्ष सा सिवनी जिला जांजगीर – चांपा को गिरिफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।आरोपी शीतल बरेठ के पास से पुलिस ने मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद कर जप्त किया।सिविल लाइन पुलिस ने इन दोनो के खिलाफ धारा -20(b) एन डी पी एस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

Related Articles

Back to top button