निजात अभियान–पंद्रह किलो गांजा के साथ नाबालिग सहित दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरिफ्तार

बिलासपुर–बिलासपुर की तोरवा पुलिस ने निजात अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से गांजा बेचते हुए दो लोगो को गिरिफ्तार किया है।जिसमे से एक नाबालिग बालक को भी गिरिफ्तार किया गया ही।इन दोनो आरोपियों के पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा में गांजा बरामद कर जप्त किया है।

तोरवा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 26:02:23 को मुखबिर से सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन बापु खोली रेल मजदुर कांगेस कार्यालय रोड पर दो व्यक्ति अपने पास रखे तीन पीठु बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे है। उक्त सूचना से वरीष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर एनडीपीएस के प्रावधानों का पालन करते हुए मौके पर दबीश देकर आरोपी एवं विधी से संघर्षरत बालक से करीबन 15 किलो ग्राम जिसकी बाजार कीमत 150000 रू बताई जा रही है।अवैध मादक पदार्थ गांजा को जप्त कर कारवाई किया गया।इस मामले में आरोपी प्रेमप्रकाश माझी पिता बाबुलाल मांझी उम्र 40 साल निवासी ग्राम रायपुरा चौकी बिलहरी जिला कटनी म0प्र0 2. विधी से संर्घषरत बालक के विरूद्ध एनडीपीएस के तहत कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष न्यायीक रिमांड लिया जाता है।

संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक उत्तम कुमार साहु, उप निरीक्षक हृदय शंकर पटेल] प्र0 आरक्षक 280 दिनेश सिंह आर० 964 कमलेश्वर शर्मा, आर0 1152 लालन सिंह परिहार, आर. 1061 रामचंद ध्रुव आर. 1175 यशपाल टंडन की विशेष भूमिका रही है।

Related Articles

Back to top button