निजात अभियान–अवैध शराब बेचने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर–बिलासपुर की कोटा पुलिस ने निजात अभियान के तहत नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से महुवा शराब बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।इन आरोपियों के पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब बरामद कर उसे जप्त कर लिया है।
कोटा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार रविवार दिनांक 09.07.2023 को मुखबिर की सूचना पर कोटा पुलिस द्वारा सुदनपारा कोटा में रेड कार्रवाई किया गया। जिसमें में आरोपी सूरज नेताम पिता शेखर नेताम उम्र 19 साल साकिन सुदनपारा थाना कोटा से 20 लीटर महुआ शराब। सोभा नेताम पिता दुकालू नेताम उम्र 45 साल साकिन सुदनपारा कोटा थाना कोटा जिला बिलासपुर से 08 लीटर महुआ शराब दोनो आरोपियों के पास कुल 28 लीटर महुवा शराब बरामद कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर शराब को जप्त करते हुए। न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उत्तम साहू , उनि. श्यामलाल गढ़ेवाल, उ.नि. मिलन सिंह, सउनि मेलाराम कठौतिया, आरक्षक भोप सिंह, जलेश्वर साहू,असीम भारद्वाज, खेमंत पाल, सुशील बंजारे, सुनील पटेल,प्रदीप जायसवाल का सराहनीय योगदान है।