निजात अभियान–शराब ले जाते हुए एक आरोपी को सरकंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर–बिलासपुर की सरकंडा पुलिस ने निजात अभियान के तहत नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई है।यह आरोपी युवक अवैध रूप से शराब का परिवहन कर उसे बेचने के लिए ले जा रहा था।सरकंडा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।वही आरोपी के पास से देशी शराब और मोटरसाइकिल बरामद कर उसे जप्त कर लिया है।
सरकंडा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस पेट्रोलिंग टीम को मुखबिर से सूचना मिली की एक युवक जो मोटरसाइकिल में सफेद रंग की बोरी में शराब को रख बेचने के लिए जा रहा है।इस सूचना पर टीम तैयार कर मुखबीर के बताए अनुसार मौके पर पहुंची।तो आरोपी युवक पुलिस को आता देख भागने की फिराक में था जिसे दौड़ाकर पकड़ा गया पूछताछ करने पर अपना नाम राहुल वर्मा निवासी कुटीपारा मोपका बताया जिसके पास सफेद रंग की बोरी में 36 नग देसी प्लेन मदिरा कुल 6.5 लीटर मिला जो पूछताछ पर बताया कि इसे बिक्री करने हेतु ले जाना बताया जिसे विधिवत जप्त किया गया तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल CG10AS0660 कीमती ₹20000 को जप्त किया गया।आरोपी राहुल वर्मा पिता मेवा लाल वर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी कुटीपारा मोपका सरकंडा जिला बिलासपुर के विरुद्ध 34(2)आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया।