मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने रायपुर जिला न्यायालय का किया निरीक्षण…..

बिलासपुर–छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा शनिवार को निरीक्षण हेतु जिला न्यायालय रायपुर पहुंचे । उन्होंने जिला न्यायालय के साथ ही परिवार न्यायालय का भी निरीक्षण किया।

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में न्यायालय में दीपावली अवकाश चल रहे हैं। अवकाश के दौरान भी मुख्य न्यायाधीश द्वारा विभिन्न जरूरी प्रकरणों पर सुनवाई की जा रही है तथा सुदृढ सुचारू न्यायालयीन व्यवस्था हेतु विभिन्न न्यायालयों का आकस्मिक निरीक्षण भी किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बलराम प्रसाद वर्मा उपस्थित थे। साथ ही जिले के अन्य प्रशासनिक अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

विदित हो कि मुख्य न्यायाधीश द्वारा पूर्व में भी जिला रायपुर का निरीक्षण किया जा चुका है। पूर्व निरीक्षण में पायी गयी कमियों के निराकरण पर उनके द्वारा संतोष व्यक्त किया गया। मुख्य न्यायाधीश ने रायपुर में अधिवक्ताओं से मुलाकात की। अधिवक्ताओं द्वारा उनके आगमन पर हर्ष व्यक्त किया गया। इसके बाद मुख्य न्यायाधीश ने न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक भी ली गई। बैठक में उनके द्वारा पुराने लंबित प्रकरणों की जानकारी ली गई । लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण हेतु आवश्यक सुझाव व दिशा निर्देश दिये गये। पुराने लंबित प्रकरणों की नियमानुसार प्राथमिकता के साथ निराकृत करने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण में मुख्य न्यायाधीश के साथ रजिस्ट्रार जनरल रजनीश श्रीवास्तव, संयुक्त रजिस्ट्रार सह पीपीएस एम.वी.एन.एन सुब्रहमन्यम एवं प्रोटोकॉल ऑफिसर आर एस नेगी भी उपस्थित थे।

विदित हो कि मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा राज्य के समस्त जिला न्यायालयों का निरंतर निरीक्षण कर न्यायिक व्यवस्थाओं में सुधार व विकास हेतु निरंतर प्रयासरत हैं, जिसके फलस्वरूप न्यायिक व्यवस्था में आमूलचूल सकारात्मक परिवर्तन भी हो रहे है तथा लंबित मामलों का जल्द निराकरण भी हो रहा है।

Related Articles

Back to top button