निजात अभियान–अवैध रूप से महुवा शराब बेचने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर–बिलासपुर की कोटा पुलिस ने निजात अभियान के तहत नशे के खिलाफ अपनी मुहिम में कार्रवाई करते हुए महुवा शराब बेचने वाले को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।वही आरोपी के पास से बड़ी मात्रा में महुवा शराब बरामद कर जप्त किया।

कोटा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 13.05.2023 को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम अमने में प्रीतम बंजारे अपने घर में महुआ शराब संग्रहण कर रखा है सूचना पर कोटा पुलिस टीम द्वारा रेड किया गया। प्रीतम बंजारे घर में उपस्थित मिला जिसे अवैध शराब बिक्री करने के संबंध में पूछताछ किया जो बिक्री हेतु शराब रखना स्वीकार किया। घर के सामने आंगन में नीले रंग का 20 लीटर क्षमता वाली डिब्बा जिसमें 13 लीटर शराब भरा हुआ पेश किया वजह सबूत के आधार पर मुताबिक जब्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।आरोपी प्रीतम बंजारे के विरुद्ध जुर्म धारा 34 (2)आबकारी एक्ट का पाए जाने से आरोपी प्रीतम बंजारे पिता स्व. सुशील कुमार बंजारे उम्र 26 साल साकिन अमने थाना कोटा जिला बिलासपुर (छ.ग) को विधिवत‌् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उत्तम साहू , प्र.आर.भुनेश्वर मरावी,आर. भोप साहू, शैलेंद्र दिनकर का सराहनीय योगदान है।

Related Articles

Back to top button