
निजात अभियान–गांजे बेचने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर–बिलासपुर पुलिस के निजात अभियान के तहत नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चकरभाठा पुलिस ने मादक पदार्थ गांजे बेचने वाले को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया।वही आरोपी के पास से बड़ी मात्रा में गांजा बरामद कर जप्त किया गया।
चकरभाठा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति अवैध रूप से गांजा बेच रहा है और उसके पास बड़ी मात्रा में गांजा रखा है।इस सूचना पर चकरभाठा पुलिस ने टीम गठित छापामार कार्रवाई करते हुए संजय गढेवाल पिता सियाराम गढेवाल उम्र 42 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 9 भाठापारा चकरभाठा थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर छ.ग. को गिरफ्तार कर उसके पास रखे कुल 1 किलो 200 ग्राम गांजा कीमती 9600 रुपये जप्त किया गया।