निजात अभियान–कोडीन कफ सिरफ के साथ एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर–बिलासपुर की तारबाहर पुलिस और एंटी सायबर क्राइम यूनिट के संयुक्त प्रयास से निजात अभियान के तहत नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए।कोडीन युक्त कफ सिरफ़ के साथ एक आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई है।थाना तारबाहर से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 29/06/2023 को सूचना मिला की बिलासपुर मे लगातार हो रही कार्रवाई से अवैध मादक पदार्थ की बिक्री करने वाले ज्यादातर लोग जेल में हैं या अवैध कार्य बंद कर चुके हैं।

इसलिए एक व्यक्ति शहर में ऑटो में अवैध मादक पदार्थ की बिक्री के लिए रखता है सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम तैयार कर रेड कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। ACCU बिलासपुर और थाना तारबाहर की टीम को विनोबा नगर (तारबाहर) के पास एक संदिग्ध व्यक्ति मिला। उक्त व्यक्ति से विधिवत सूक्ष्मता से पूछताछ करने पर अवैध मादक पदार्थ कोडीन युक्त सिरफ़ 52 नग कोडीन उसके पास से बरामद किया गया। जिसे गवाहों के समक्ष जप्त किया गया है। सनी कश्यप पिता दिलीप कश्यप उम्र 34 वर्ष पता बिनोवा नगर थाना तारबाहर जिला बिलासपुर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड के लिए पेश किया जाएगा।
कार्रवाई में थाना प्रभारी तारबाहर निरीक्षक मनोज नायक, ACCU प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव, ASI भरत चंद्रवंशी, आरक्षक अजय सिंह, अमित सिंह, कृष्णा कौशिक, प्रफुल्ल लाल ACCU से प्रधान आरक्षक बलबीर सिंह, आरक्षक तरुण केसरवानी, आरक्षक सरफराज खान आदि टीम में शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button