कोई भी बच्चा पढ़ाई से वंचित न हो: पायल लाठ
बिलासपुर छत्तीसगढ़:-हायर सेकेण्डरी स्कूल की ग्यारहवीं की छात्रा अनंता सोनी ने गरीबी से हताश होकर स्कूल छोड़ने का मन बना लिया था। ऐसी विकट परिस्थितियों में पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फॉउंडेशन की अध्यक्ष पायल शब्द लाठ एवं उपाध्यक्ष चंचल सलूजा ने अनंता का हौसला बढ़ाया और साल भर की फीस जमा कर उसकी पढ़ाई का बीड़ा उठाया। पायल शब्द लाठ ने बताया कि छात्रा अनंता बहुत गरीब परिवार से है।उसके पिता ऑटो चलाकर परिवार की आजीविका चलाते हैं।
पायल ने बताया कि उनकी संस्था को जानकारी मिली थी कि सालाना फीस जमा न हो पाने से स्कूल की एक छात्रा पढ़ाई छोड़ने की स्थिति में है । स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर अरुण दुबे ने संस्था के उपाध्यक्ष चंचल सलूजा से सम्पर्क किया।तब पता चला कि अनंता की सालाना फीस सत्रह हजार रुपये है और उसके पापा के पास छह हजार रुपए हैं तब पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन ने अपने पास से ग्यारह हजार रूपए देकर अनंता को आगे पढ़ने का हौसला दिया। पायल लाठ ने कहा कि कोई भी बच्चा पढ़ाई से वंचित न हो, इसके लिए समाजसेवी संस्थाओं को पहल करनी चाहिए। इस अवसर पर होलिक्रॉस स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर लैसम्मा जोसेफ, अरुण दुबे, पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फॉउंडेशन की प्रेसिडेंट पायल शब्द लाठ, उपाध्यक्ष चंचल सलूजा उपस्थित थे।