धानखरीदी केन्द्रों का नोडलअधिकारी करें सतत निरीक्षण-कलेक्टर,समय-सीमा की बैठक संपन्न
बिलासपुर- कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने आज मंथन सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिले में धान खरीदी लगातार सुव्यवस्थित तरीके से होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी धान खरीदी केन्द्रों का सतत निरीक्षण करेगे और केन्द्रों में खरीदी से जुड़ी व्यवस्थाओं की निगरानी करेंगे।
बैठक में उन्होंने जिले में चल रही धान खरीदी की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। इसके साथ ही उन्होंने उठाव, मिलिंग एवं बारदानों की उपलब्धता की भी समीक्षा की। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की समीक्षा करते हुए सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करने कहा। कलेक्टर ने राजीव गांधी ग्रामीण कृषि भूमिहीन मजदूर योजना की समीक्षा करते हुए ग्रामसभा में पटवारियों को भी उपस्थित रहने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने शासकीय नजूल भूमि का आबंटन, स्थाई पटटों का भूमि हक में परिवर्तन, अविवादित नामांतरण, बंटवारा, एवं सीमांकन के लंबित प्रकरणों की जानकारी प्राप्त की एवं समय-सीमा में निराकरण के निर्देश दिए। जिले में आयोजित किए जाने वाले जिला स्तरीय एवं संभागस्तरीय युवा महोत्सव के संबंध में सभी अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी। इसके अलावा बैठक में कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना, जन चौपाल के लंबित आवेदनों सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री हरिस एस, वनमंडलाधिकारी कुमार निशांत, अतिरिक्त कलेक्टर सुश्री जयश्री जैन,, नगर निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी सहित सभी एसडीएम मौजूद थे।