कार्य की धीमी पर गति पर ठेका कंपनी को नोटिस,कमिश्नर ने मौके पर ही दिए निर्देश,अरपा उत्थान एवं तट संवर्धन कार्य का निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत ने किया निरीक्षण, टीम और मशीन बल बढ़ाने के निर्देश,मई 2023 तक पूरा करें काम प्रोजेक्ट के पूरे क्षेत्र में एक साथ काम करें,अधिकारियों को सतत माॅनिटरिंग के निर्देश

बिलासपुर- बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा बनाए जा रहें अरपा उत्थान एवं तट संवर्धन कार्य का निगम कमिश्नर एवं एमडी कुणाल दुदावत ने निरीक्षण किया। कार्य की धीमी प्रगति को देखकर नाराज़गी जाहिर करते हुए एमडी ने ठेका कंपनी को नोटिस जारी कर प्रोजेक्ट में मानव और मशीन बल में इजाफा पूरे प्रोजेक्ट को मई 2023 तक पूरा करने के निर्देश दिए है।

इंदिरा सेतु पुल से पचरीघाट तक बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत अरपा को संवारने के लिए अरपा उत्थान एवं तट संवर्धन का कार्य किया जा रहा है। जिसका एमडी श्री कुणाल दुदावत ने नदी में घूमकर निरीक्षण किया। कार्य की प्रगति की जानकारी देते हुए ठेका कंपनी और कंसल्टेंट द्वारा बताया गया की सड़क के लिए रिटेनिंग और टो वाॅल के साथ समानांतर रूप से नाला निर्माण भी किया जा रहा है। जिस पर कार्य की प्रगति को देखकर एमडी श्री दुदावत ने कहा की इतना काफी नहीं है,समय सीमा के भीतर काम को पूरा करने के लिए टीम और मशीनों की संख्या बढ़ाएं,रोड के काॅम्पेक्शन लिए जारी फ्लाई एश और मुरूम फिलिंग के काम को शीघ्र पूरा कर सड़क का काम शुरू करें। प्रोजेक्ट के लिए प्रस्तावित पूरे क्षेत्र में एक साथ काम दिखना चाहिए। ठेका कंपनी गणपति इंफ्रास्ट्रक्चर को नोटिस जारी कर वाहन और मशीनरी समेत पर्याप्त संख्या में मानव बल बढ़ाने और मई 2023 तक कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को लक्ष्य निर्धारित कर कार्य की माॅनिटरिंग और समय सीमा के भीतर सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण हो यह सुनिश्चित करने कहा गया है।

Related Articles

Back to top button