अब इस तहसील में नही स्वीकारे जाएंगे दलालों के आवेदन,वकीलों के विरोध के बाद एसडीएम ने लिया निर्णय

बिलासपुर- बिलासपुर के तहसील दफ्तर में अब दलालों के आवेदन स्वीकार नही किये जायेंगे। दलालों से परेशान अधिवक्ताओ व पक्षकारों की मांग के बाद अब बिलासपुर एसडीएम ने सभी राजस्व अधिकारियों को सीधे आवेदन लेने के निर्देश जारी किए हैं। अधिवक्ताओ से भी पक्षकारों के पंजी कृत मुख्तियार नामा होने पर ही आवेदन लिए जाएंगे।

मामले में मिली जानकारी के अनुसार तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सियासनेही दुबे ने अधिवक्ताओ की तरफ से एसडीएम पुलक भट्टाचार्य से शिकायत की थी कि तहसील कार्यालय में सिर्फ दलालों के ही कार्य किये जाते हैं तथा न्यायालय में पक्षकारों के समक्ष वकीलों से निरंतर दुर्व्यवहार किया जाता है। व दलालों से सीधे आवेदन पत्र लिया जाता है।

एसडीएम पुलक भट्टाचार्य ने शिकायत को संज्ञान में ले कर सभी तहसीलदार,अत्तिरिक्त तहसीलदार,नायब तहसीलदार व वाचकों को निर्देश जारी किया है कि न्यायालय में अब किसी भी किस्म का आवेदन पत्र अब सीधे पक्षकार व उसके द्वारा अधिकृत विधिक प्रतिनिधि/ अधिवक्ताओं अथवा पंजीकृत मुख्तियार आम के माध्यम से आवेदन स्वीकार किया जाएगा। तथा आर्डरशीट में विधिवत हस्ताक्षर कराया जाएगा। दलालों के माध्यम से प्रस्तुत किये गए कोई भी आवेदन स्वीकार नही किये जाएंगे।

Related Articles

Back to top button