बिलासपुर रेलवे स्टेशन के सामने एनएसयूआई ने किया जमकर प्रदर्शन,बिहार में परीक्षा के दौरान हुई झड़प के खिलाफ प्रदर्शन
बिलासपुर-बिहार में रेलवे की आरआरबी, एनटीपीसी और ग्रुप डी परीक्षा के छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में एनएसयूआई ने आज शुक्रवार को बिलासपुर रेलवे स्टेशन के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।इस दौरान स्टेशन में प्रवेश करने को लेकर प्रदर्शनकारियों और रेलवे व स्थानीय पुलिस के साथ जमकर झुमाझटकी भी हुई।
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गेट के बाहर ही रोक लिया। जिसके बाद प्रदर्शकारियों ने वीआईपी गेट के सामने ही धरने पर बैठ गए। इस दौरान एनएसयूआई ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की एनएसयूआई प्रदेश सचिव लक्की मिश्रा ने कहा कि, देश के युवाओं, छात्रों के साथ जिस तरह बर्बरता पूर्वक कार्रवाई की गई है। एनएसयूआई उसका विरोध करता है। इसके साथ ही एनएसयूआई ने, एनटीपीसी का संशोधित परिणाम जारी करने, ग्रुप डी परीक्षा में CBT 2 को हटाने, NEET PG परीक्षा स्थगित करने और छात्रों को कम्पीटिशन परीक्षा मे अतिरिक्त अवसर देने की मांग की है।