ए वी एम न्यू सैनिक स्कूल में 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया…..जीवन की परवाह नही थी , बाधाएँ थी कदम – कदम पर….आओ याद उन्हें कर लें , ये जश्न – ए – आज़ादी जिनके दम पर ।

बिलासपुर–आधारशिला विद्या मन्दिर न्यू सैनिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कैप्टन प्राची शर्मा विशिष्ट अतिथि पत्रकार उमा शंकर साहू, योगा शिक्षिका सावित्री चंद्रा तथा मोटिवेशनल स्पीकर ज़मीर अहमद उपस्थित थे।ध्वजारोहण मुख्य अतिथि कैप्टन प्राची शर्मा के द्वारा किया गया और कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। फिर हाथों से हाथ मिलाते हुए बच्चों ने तिरंगे को सलामी दी।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सबसे पहले शिवांशु और युवराज ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत की प्रस्तुति दी,देश के वीर जवानों और देश के स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए।भाषण अंग्रेजी में कक्षा 6वीं के अनन्य मिश्रा तथा हिन्दी में कक्षा 4 के अनुग्रह तिवारी ने दिया। न्यू सैनिक स्कूल के विद्यार्थियों ने एक लघु नाटिका की प्रस्तुति से सभी के मन में देश भक्ति के भाव को जगा दिया। कक्षा 6वीं, 7वीं और 8वीं के विद्यार्थियों के नृत्य की प्रस्तुति से पूरा वातावरण देश भक्ति के रंग में रंग गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कैप्टन प्राची शर्मा ने संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की उन्होंने बच्चों को बताया कि नागरिकों को देश तथा सैनिकों के प्रति सच्चे भाव रखने चाहिए जिससे देश के सैनिक गर्व कर सके,कि हम अपनी जान की बाज़ी सही लोगोँ के लिए लगाते हैं। वही योगा शिक्षिका सावित्री चंद्रा ने जीवन में योग का महत्व बताते हुए अपने देशभक्ति पूर्ण गीत से पूरे विद्यालय का वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग दिया ।इसके बाद मोटिवेशनल स्पीकर ज़मीर अहमद ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए सभी को सकारात्मक सोच का संदेश दिया।
विद्यालय के चैयरमैन डॉ अजय श्रीवास्तव ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया और उनके जीवन से प्रेरणा लेकर विद्यार्थियों को हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यालय के निदेशक एस के जना स्वामी ने बताया कि हर बच्चें में विशिष्ट गुण होते हैं , आवश्यकता हैं उन्हें विकसित करने की।विद्यालय की प्राचार्या जी आर मधुलिका ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष्य में सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए देश की एकता और अखण्डता को बनाये रखने का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के हेड बाॅय युवराज यादव ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया और विद्यालय प्रांगण में विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई राखियों और फूड स्टॉल का निरिक्षण किया।

Related Articles

Back to top button