आधारशिला विद्या मंदिर न्यू सैनिक स्कूल में ओडिसी नृत्यांगना जान्हवी बेहरा जी की रंगारंग प्रस्तुति….छात्रों को सिखाई नृत्य की भंगिमाएं और बारीकियाँ

बिलासपुर–ए वी एम न्यू सैनिक स्कूल में सोमवार 29 जुलाई को प्रसिद्ध ओडिशी नृत्यांगना जान्हवी बेहरा ने भावपूर्ण एवं मंत्रमुग्ध करने वाली नृत्य प्रस्तुति दी।जान्हवी बेहरा उड़िया नृत्य की जानी मानी कलाकार हैं।इन्होंने उड़ीसा नृत्य अकादमी के गुरु युधिष्ठिर नायक और गुरु रमेश चंद्र जीना के मार्गदर्शन में अपना नृत्य प्रशिक्षण शुरु किया।बाद में गंगाधर प्रधान और अरुणा मोहंती के प्रशिक्षण में अपनी नृत्य कला को निखारा।सूर श्रृंगार संसद , श्रृंगार मणि उपाधि (मुंबई ) आदि पुरस्कार और प्रशंसा पात्र जान्हवी बेहरा वर्तमान में स्पिक मैके संस्था से जुड़कर शास्त्रीय संगीत एवं लोक नृत्य की धरोहर को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का कार्य अनवरत कर रही हैं ।

ए वी एम स्कूल में भी उन्होंने शास्त्रीय नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी । उनके साथ सह कलाकार के रूप में श्री सौम्य मर्दन पर ,रुद्र प्रसाद परिदा बाँसुरी पर तथा हरप्रिया स्वाइन वोकल पर थीं । अपनी शानदार प्रस्तुति से जान्हवी ने पूरा समा बाँध दिया था । वातावरण पूर्णतः संगीत मय हो गया था ।
इस कार्यक्रम में जान्हवी जी ने छात्र छात्राओं को नृत्य कला की बारीकियाँ बताते हुए विभिन्न भाव भंगिमाओं से भी परिचित कराया । उन्होंने बच्चों को शिखर मुद्रा , मयूर मुद्रा और वेद पठन जैसी नृत्य मुद्राएँ भी बतायीं और उसका अभ्यास भी कराया ।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ. अजय श्रीवास्तव ने उनकी भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुति के लिए बधाई दी तथा लोक संस्कृति व नृत्य की धरोहर को ऐसे ही नई पीढ़ी तक पहुँचाने व सहेजने के लिए शुभकामनाएँ दी । विद्यालय के डायरेक्टर श्री एस के जनास्वामी ने उनकी शानदार प्रस्तुति के लिए सराहना की और कहा कि आने वाली पीढ़ियों के लिए वो प्रेरणा स्रोत रहेंगी । इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल जी आर मधुलिका ने स्मृति चिह्न देकर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि हमारे स्कूल के बच्चों के लिए यह सौभाग्य की
बात हैं कि जान्हवी जी ने अपना अमूल्य समय देकर इन बच्चों को लोक नृत्य की बारीकियाँ सिखाई । इसके अलावा उन्होंने स्कूल के शिक्षकों से भी बातचीत की तथा उन्होंने बताया कि कैसे हर विद्यार्थी पर ध्यान देते हुए शिक्षकों को अपने शिक्षण कला को पैशन के रूप मे लेना चाहिए।

Related Articles

Back to top button