अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पायल एक नया सवेरा फौडेशन तरफ से सम्मान संकल्प समिति टी. आई की महिलाओं को सिलाई मशीन प्रदान की गई

बिलासपुर- अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर शासकीय श्रवण दृष्टि बाधितर्य विद्यालय मंडी रोड तिफरा में कार्यक्रम आयोजित किया गया।उक्त कार्यक्रम में कोतवाली सीएसपी स्नेहिल साहू मुख्य अतिथि, नया सवेरा पायल फाउंडेशन अध्यक्ष पायल लाठ, चंचल सलूजा सुनीता अग्रवाल शामिल हुई और थर्ड जेंडर के प्रेसिडेंट विजय अरोरा ने उपस्थित सभी सम्मानित सदस्यों का पुष्पगुच्छ और श्रीफल देकर सम्मान किया है।तत्पश्चात थर्ड जेंडर की शानदार प्रस्तुति देखकर कार्यक्रम में आये लोगो का मन प्रफुल्लित हो उठा आयोजन में शामिल थर्ड जेंडर के लोगों का जोश और उत्साह को देखकर ह्रदय में एक नवीन ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ।

आयोजन को संबोधित करते हुए पायल ने कहा कि आज भारत की नारीशक्ति ने अपने सामर्थ्य से विश्वपटल पर अमिट छाप छोड़ी है।घरेलु काम-काज हो या कॉर्पोरेट, सेना हो या स्पेस लांच, भारतीय महिलाओं ने हर क्षेत्र में अपने सामर्थ्य का नारा बुलंद किया है।देश विदेश की अनेक बड़े संस्थानों में भारतीय महिलाएं अपना नेतृत्व भी प्रदान कर रहीं हैं।भारत की बेटियों के हौसलों की उड़ान की ये सिर्फ शुरुआत है।हमें आने वाली पीढ़ी की, 21वीं सदी की महिलाओं को और बेहतर अवसर प्रदान करने पर बल देना है ताकि देश की हर बेटी अपने सपनों की ऊंची उड़ान भर सकें। इस आयोजन की यादें मेरे ह्रदय में सदा के लिए स्मरणीय रहेंगी।पायल ने कहा इस भव्य समारोह में निमंत्रित करने हेतु मैं आयोजनकर्ताओं के प्रति सहृदय आभार व्यक्त करती हूँ।

Related Articles

Back to top button