देर से सही पर पुलिस ने पकड़ लिया कोयला गाड़ी में लूटपाट के मामले में एक महिला और उसके एक साथी को, मुख्य दो आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर

बिलासपुर–कोयला से भरी तीन ट्रेलर गाड़ी को रोक कर अपने आप को पुलिस वाला बता कर उनसे बिल्टी और रकम वसूलने को लेकर ट्रक चालक के साथ बीते दिनों लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले मामले में एक महिला और उसके साथी को कोनी पुलिस ने गिरिफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।वही इस घटना में दो आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है।कोनी पुलिस ने इस घटना में प्रयुक्त कार जप्त कर लिया है।लूट की रकम फरार आरोपियों से की जानी है।

कोनी पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी उमेश राम पिता मोती मोची, निवासी-खैरादौहार नौरोडाबाजार जिला पालमू झारखण्ड भारत का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक घटना 18/08/2022 को रात्रि करीबन 22.30 बजे ट्रेलर वाहन क्रमांक CG13AL4705 एवं ट्रेलर वाहन क्रमांक CG13AF7864 का चालक दिलीप उरांव एवं ट्रेलर वाहन क्रमांक CG13AL6010 का चालक कुलदीप उरांव तीनो ट्रेलर वाहन रायगढ से कोयला लोड कर लोखंउी बिलासपुर आ रहे थे कि तुर्काडीह ब्रिज के पास कार क्रमांक CG10BJ4330 जिसमे आगे-पीछे पुलिस स्टीकर (लाल-नीला पटटी)लगा हुआ था। जिससे तीन अज्ञात लडके आकर हाथ दिखाकर ट्रेलर को रोककर प्रार्थी से बिल्टी एवं 5000 रूपये का मांग करने लगे नही देने पर जबरदस्ती नीचे उतार कर मां बहन की अश्लील गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देकर प्रार्थी के शर्ट के सामने जेब मे रखे 21000 रूपये को एवं मेरे साथी ट्रेलर चालक से भी बिल्टी लूट कर भाग गये।प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए हालात से उ.म.नि. एवं व.पु.अ. महोदया श्रीमती पारुल माथुर को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु आदेशित किया गया, जिस पर अ.पु.अ. शहर राजेन्द्र जायसवाल एवं न.पु.अ. सरकण्डा,स्नेहिल साहू के कुशल मार्गदर्शन एवं उपनिरीक्षक थाना प्रभारी कोनी ओमप्रकाश सिह के कुशल नेतृत्व में विवेचना के दौरान घटनास्थल जाकर आसपास पता तलाश की जा रही थी, मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी छोटू रिवर व्यु कालोनी मे छिपा है जिसेे दबिश देकर पकडकर पूछने पर अपना नाम काशी प्रसाद जायसवाल उर्फ छोटू बताया मेमोरेण्डम के आधार जुर्म घटित करना स्वीकार किया तथा वाहन मालिक पुलिस की स्टीकर लगाकर षडयंत्र पूर्वक वाहन उपलब्ध कराना बताया है। वाहन स्वामी आरोपिया गायत्री पाटले पति संजय भूषण पाटले घटना कारित करने मे सहयोग की हेै जिसे मेमोरेण्डम के आधार वाहन स्वामी के विरूद्ध धारा -171,120बी भादवि तहत विधिवत् कार्यवाही कर गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण के अन्य आरोपी रमाकांत उर्फ छोटू एवं सुरेन्द्र कुमार पटेल की पतासाजी की जा रही है।जिसे जल्द हिरासत में लेने की बात पुलिस कह रही है।
विशेष योगदान:-उपनिरीक्षक ओमप्रकाश सिह, सउनि फुलेश्वर सिह सिदार, प्र आर 552 विष्णु साहू, आर.1332 समारु लकड़ा, आर1214 आशीष राठौर,आर1216 महादेव कुजूर, आर.1357 राकेश साहू ,महिला आर.55 शारदा कतलम।

Related Articles

Back to top button