30 मार्च को हुई चाकूबाजी में घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत परिजनों ने लाश रखकर थाने के सामने किया प्रदर्शन
बिलासपुर शहर में लगातार हो रही आपराधिक गतिविधियों में लगाम लगाने में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से असफल दिखाई पड़ रहा है।
पिछले कुछ दिनों में जिले में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि किसी को भी आसानी से दिखाई पड़ सकती है।
विगत दिनों 30 मार्च को भी शहर के हृदय स्थल पर स्थित सीटी कोतवाली थाने से कुछ ही दूरी पर मृतक इकबाल पर करबला के रहने वाले अल्ताफ खान और साथियों ने पुरानी रंजिश के कारण चाकू मार के घायल कर दिया था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई ,
इस घटना से गुस्साए परिजन व मोहल्ले वालों ने लाश को कोतवाली थाने के सामने रख कर आरोपियों की गिरप्तारी की मांग की पुलिस की समझाइश व फरार 3 आरोपियों की जल्द गिरप्तारी के आश्वाशन के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ।
थाने के इतने पास हुई यह घटना पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी बड़ा सवाल पैदा करती है लगता है बिलासपुर शहर अपराधियो में पुलिस का डर खत्म हो गया है।।